Log in to Faxo
All your favorite apps in oneInvest in Faxo
Continue with Google
Continue with Facebook
Continue with Apple
Use phone, email, or Bluesky
हरे-हरे खेतों में बिखरी हरियाली की शान,
बड़े-बड़े पेड़ों की छांव, जैसे प्रकृति का वरदान।
इन पेड़ों के नीचे से बहती ठंडी हवा की लहर,
मन में जगती है सुकून की कोई मीठी डगर।
ऊँचे तनों पर चढ़ते हैं बकरी, गाय, बछड़े,
डालियों से खेलते जैसे हों जंगल के बच्चे।
हर पत्ता झूमता है उनकी चंचल चाल में,
धरती मुस्काए हर उनके मासूम ख्याल में।
मिट्टी की सोंधी गंध, हवा की मधुर तान,
इन नज़ारों में बसी है गाँव की असली जान।
बड़े-बड़े पेड़ों की गोद में ये जीवन खेलता है,
हरे खेतों के बीच प्रकृति का संगीत बहता है।